Jaunpur News: बीजेपी और राजभर पर जमकर बरसे अखिलेश यादव | UP News
#AkhileshYadav #OPRajbhar #BJP
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र के खुआंवा गांव पहुंचे। स्व. हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक तरफ जहां राज्य-केंद्र सरकार पर हमला बोला तो वहीं ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल यादव से संबंधित सवालों का जवाब भी दिया। कहा कि कहा कि अभी तक भाजपा सरकार ने जितने फैसले लिए हैं, वो जनता के खिलाफ हैं। यह देश की पहली ऐसी सरकार है जो दूध-दही पर भी टैक्स लगा रही है। अग्निपथ जैसी योजनाओं लागू कर नौजवानों के सपने को तोड़ना चाहती है। समय-समय पर राजनीतिक लोगों को परेशान करने के लिए केंद्र सरकार ईडी का सहारा लेती है। बुंदलेखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की जांच की मांग की